दलितों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रही हैं मायावती: भाजपा

0

दिल्ली
बसपा अध्यक्ष मायावती पर पलटवार करते हुए भाजपा ने आज आरोप लगाया कि वह दलितों के नाम पर सिर्फ राजनीति करने की इच्छुक हैं और उत्तर प्रदेश में दलित समुदाय के लोगों के खिलाफ अपराध के कई मामले हुए लेकिन मायावती उन परिवारों के घर नहीं गईं।

इसे भी पढ़िए :  'झटका' बीजेपी में शामिल हुई रीता बहुगुणा, कहा- राहुल किसी की बात नहीं सुनते

मायावती उना में दलितों की पिटाई के पीड़ितों के परिवारों के यहां गईं और भाजपा पर निशाना साधा था।

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने आरोप लगाया कि मायावती ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ समझौता कर लिया है।

इसे भी पढ़िए :  बैंक अकाउंट छापे पर मायावती बोली, सरकारी मशीनरी का गलत इसतेमाल कर परेशान कर रहे है

उन्होंने कहा, ‘‘उनके दोहरे मापदंड हैं। जब वह सत्ता में थीं तो दलितों के खिलाफ अत्याचार के 30,000 से अधिक मामले सामने आए। कन्नौज में एक दलित परिवार को कुचल दिया गया और पुलिस गोलीबारी में एक व्यक्ति मारा गया लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। अब वह घड़ियाली आंसू बहा रही हैं।’’

इसे भी पढ़िए :  पुरानी डीजल गाड़ियों पर बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची केंद्र सरकार