नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा शो विवादों के दौर से गुजर रहा है. कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच का विवाद सुलझा भी नहीं था कि इस शो से जुड़ा एक नया विवाद सामने आ गया. यह बात जो जाहिर है कि सिद्धू के कॉमेडी शो में बने रहने को लेकर पंजाब और हरियाणा कोर्ट के वकील हरी चंद अरोड़ा ने कोर्ट में एक पेटिशन डाला हुआ है. लेकिन एक ताजा मामले में अब अरोड़ा ने पंजाब सरकार को लिखा है कि वह शो में सिद्धू के अश्लील बयान को संज्ञान में ले.
एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में अरोड़ा ने कहा, ”मैंने आठ अप्रैल को शाम 9 बजे से 10:15 बजे तक कपिल शर्मा का शो देखा. जिसमें कपिल और खासकर नवजोत सिंह सिद्धू की कॉमेडी में कई बार अश्लील और डबल मिनिंग डॉयलोग बोले गए, जो आईपीसी-1860 और आईटी एक्ट का उल्लंघन करता है”.अरोड़ा ने आगे कहा, ”मैं यह शो अपनी पत्नी और बेटी के साथ देख रहा था और दोनों के डॉयलॉग ने मेरे दिमाग पर बुरा असर डाला.”
अगले पेज पर पढ़िए- सिद्धू के वो डबल मीनिंग जोक्स जिन पर मचा है बवाल