आचार संहिता के बावजूद पंजाब पुलिस सुखबीर बादल से ले रही है आदेश: केजरीवाल

0
आचार संहिता

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पंजाब पुलिस पर आरोप लगाया कि वह आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल से आदेश ले रही है। केजरीवाल ने यह बात शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के एक कार्यकर्ता को गोली मारे जाने की खबर के बीच कही है।

केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, ‘पंजाब के डीजीपी (पुलिस महानिदेशक सुरेश) अरोड़ा अभी भी सुखबीर बादल से आदेश ले रहे हैं. जानबूझकर बादल के गुंडों को मुक्त छोड़ दिया जा रहा है.’ उन्होंने ट्वीट के साथ आप की युवा समन्वयक रुबी ब्रार की एक तस्वीर साझा की है, जिन्हें पंजाब के बठिंडा जिले में रामपुरा फुल में एक गोली मारी गई है.

केजरीवाल ने सवाल किया, “चुनाव आयोग क्या कर रहा है? पंजाब पुलिस क्या कर रही है?”

केजरीवाल ने यह आरोप भी लगाया कि गोवा और पंजाब में मतदान से पहले रुपये और शराब का वितरण सुनिश्चित करने के लिए पुलिस जांच बंद कर दी गई है. केजरीवाल ने कहा, “पिछले दो दिनों से पंजाब में कहीं भी कोई छानबीन नहीं चल रही है. क्यों?”

आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा, “पूरे पंजाब में पिछले दो दिनों से पुलिस जांच काफी कम हो गई है. शराब और रुपये निर्बाध रूप से बांटे जा रहे हैं.” केजरीवाल ने सवाल किया है कि क्या निर्वाचन आयोग ने किसी मकसद से गोवा और पंजाब में पुलिस छानबीन रोक दी है?

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल ने साधा निशाना- मोदी और PayTM में क्या हैं संबंध, नोट नहीं PM बदलो

गोवा और पंजाब में चुनाव प्रचार गुरुवार को बंद हो गया. दोनों राज्य विधानसभाओं के लिए शनिवार को मतदान होना है.

इसे भी पढ़िए :  सपा नेता ने किया रेप पीड़िता के अपहरण का प्रयास