पंजाब विधानसभा चुनाव: अमरिन्दर की ‘किसान बस यात्रा’ कल शुरू

0
किसान बस यात्रा

 

दिल्ली: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कर्ज के बोझ से आजिज आकर आत्महत्या करने वाले किसानों की विधवाएं कल पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिन्दर सिंह की तीन दिवसीय ‘किसान बस यात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। इस यात्रा के तहत सात जिलों में 500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  किसान यात्रा से आज लौट रहे हैं कांग्रेस युवराज राहुल गांधी,25 दिन बाद घर वापसी

यह यात्रा कांग्रेस भवन से शुरू होगी जहां इन विधवाओं को राज्य में किसानों का दुख दूर करने के पार्टी के प्रयासों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  अमरिंदर सिंह ने राजनाथ को लिखा खत, पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू करने की दरख्वास्त की

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक बयान में कहा गया है कि यह पहल किसान समुदाय के हितों की रक्षा करने की पार्टी की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

इसे भी पढ़िए :  सुबह 4 बजे बूचड़खाने पहुंची पुलिस तो वहां का नजारा देख कर रह गई हैरान

इसमें कहा गया है कि अमरिन्दर की बस यात्रा और रोडशो ऐसे समय में हो रहा है जब पंजाब किसानों की आत्महत्या की समस्या से जूझ रहा है।