दिल्ली: भाजपा के पूर्व सांसद और पूर्व किक्रेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने जब से भाजपा से इस्तीफा दिया है तब से कांग्रेस और आप दोनों उन्हें अपने पाले की कोशिश में लगी हुई थी। लेकिन इस मामले में बाजी कांग्रेस ने मारी। इस फायर ब्रांड नेता के बारे में अब सारे सस्पेंस खत्म हो चुके हैं। मंगलवार को जब सिद्धू कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिले तब तो यह स्पष्ट हो गया था कि सिद्धू भी अपनी पत्नी की तरह कांग्रेस के साथ ही जाएंगे। आज यानि कि बुधवार को उनकी पत्नी नवजोत कौर ने यह खुलासा भी कर दिया कि उनके पति किस क्षेत्र से चुनाव लड़ेगें। उनकी पत्नी ने कहा कि सिद्धू पंजाब विधानसभा चुनाव लडेंगे और उनका क्षेत्र होगा नवजोत कौर का ही विधानसभा क्षेत्र अमृतसर पूर्वी। दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी व पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू के बीच हुई करीब 45 मिनट की बैठक में इस बारे में तय हुआ।
डॉ. नवजोत कौर ने कहा, ‘नवजोत सिंह सिद्धू ही अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। मैं उन्हें असिस्ट करूंगी। कांग्रेस हाइकमान जल्द इस पर मुहर लगाएगी। मैं व मेरे समर्थक उनके लिए प्रचार करेंगे।’
इसके साथ ही कांग्रेस आलाकमान ने भी अमृतसर पूर्वी से डॉ. नवजोत कौर सिद्धू का नाम हटाकर नवजोत सिंह सिद्धू का नाम पैनल में डालने के संकेत दिए हैं। बताया जाता है कि कांग्रेस नेतृत्व ने सिद्धू को प्रस्ताव दिया था कि वह विधानसभा चुनाव लड़ें या अमृतसर लोकसभा सीट के उपचुनाव में उतरें। अगर वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते, तो उनकी पत्नी को टिकट दिया जाएगा।