बता दें कि डॉ.नवजोत कौर सिद्धू ने भाजपा से नाता तोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा है। उन्हें अमृतसर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार माना जा रहा था, लेकिन उन्होंने अब सारी स्थिति स्पष्ट कर दी है। अमृतसर से तीन बार सांसद रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने इसी वर्ष राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
डॉ. सिद्धू ने फेसबुक पर एक पोस्ट की थी। इसमें उन्होंने अपने पति व खुद की फोटो लगाकर अमृतसर पूर्वी विधानसभा के विकास के लिए वचनबद्धता की बात लिखी थी। तभी इस बात की चर्चा शुरू हो गई थी कि डॉ. सिद्धू चुनाव नहीं लड़ेंगी। इस सीट पर डॉ. सिद्धू का काफी विरोध भी हो रहा था। वहीं, पंजाब कांग्रेस के मुखिया कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी एक परिवार में एक टिकट के फॉर्मूले को सख्ती से लागू करने की बात कही थी।