राहुल गांधी से मिले नवजोत सिंह सिद्धू, चुनाव लड़ने पर हुई चर्चा

0
नवजोत सिंह सिद्धू
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नवजोत सिंह सिद्धू ने नई दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात में आगामी पंजाब चुनाव को लेकर सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत सिंह कौर के कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने पर चर्चा हुई। इस मीटिंग को लेकर अभी सिद्धू या कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब में 50 हजार से अधिक बच्चों को मिड डे मील नही दिया गया: कैग

नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए सस्पेंस कायम रखा है। सिद्धू एक अन्य माध्यम के जरिए कांग्रेस के टॉप नेतृत्व को संकेत दे रहे हैं कि वह अमृतसर (ईस्ट) सीट से चुनाव लड़ने को तैयार हैं। इस सीट से उनकी पत्नी बीजेपी टिकट पर जीती थीं और मौजूदा विधायक भी हैं।

इसे भी पढ़िए :  CM योगी की बढ़ती लोकप्रियता पर PMO का फरमान, UP सरकार के फैसलों के लिए नहीं मिलना चाहिए गैर जरूरी श्रेय

माना जा रहा है कि सिद्धू के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर अमरिंदर सिंह ‘असहज’ हैं। कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि अमरिंदर सिंह यह सवाल उठा सकते हैं कि सिद्धू अमृतसर लोकसभा सीट से क्यों नहीं चुनाव लड़ना चाहते, जहां से अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दिया है।

इसे भी पढ़िए :  सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल को कहा कायर, राजनीति छोड़ने की भी दी सलाह
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse