भारतीय फौज ने पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तानी सेना की हिमाकत का मंगलवार को करारा जवाब दिया है। बीएसएफ ने सीमा पार भारी गोलीबारी कर पाकिस्तान सेना की करीब 14 चौकियों को नष्ट कर दिया है। भारतीय जवानों की भारी फायरिंग में पाक सेना को जबर्दस्त नुकसान पहुंचने की खबरें हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना की भारी गोलीबारी में आठ मासूम भारतीयों की मौत हो गई थी।
बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी सीमा में भारी गोलीबारी की है। सांबा, राजौरी, अरनिया, नौशेरा में पाकिस्तानी सेना लगातार फायरिंग कर रही थी। बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की कई चौकियों को ध्वस्त कर दिया है। बीएसएफ की फायरिंग में पाकिस्तानी रेंजर्स को भारी नुकसान हुआ है। भारत की जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी रेंजर्स के मारे जाने की खबर है। गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना पिछले कुछ दिनों से भारतीय सीमा में भारी गोलीबारी कर रही थी। पाक सेना की गोलीबारी में 8 मामूसों की मौत हो गई थी। मरने वालों में दो बच्चे और चार महिलाएं भी शामिल थी। पाकिस्तान की इस फायरिंग पर बीएसएफ ने करारा जवाब देने की बात कही थी। पाकिस्तानी सेना के उकसावे पर बीएसएफ ने पड़ोसी देश के अहम ठिकानों पर हमला बोला और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जवाबी कार्रवाई की है।
पाक सेना की गोलीबारी मे आठ लोग घायल भी हुए थे। पाकिस्तान की तरफ से कई जगहों पर गोलीबारी के साथ-साथ मॉर्टार भी दागे गए थे। उधर, पाकिस्तान ने भारत की तरफ से गोलीबारी में सोमवार को अपने 4 नागरिकों के मारे जाने का दावा किया है। एक पाकिस्तानी अधिकारी जीशान निसान ने न्यूज एजेंसी एएफपी से कहा, ‘एक महिला समेत 4 लोग मारे गए हैं। इसके साथ ही 6 अन्य लोग घायल हुए हैं।’ इस बीच खबर है कि पाकिस्तान ने सीमा पर और ज्यादा सैनिकों और हथियारों की तैनाती की है। कुछ अन्य सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि भारतीय सेना की जवाबी फायरिंग में पाकिस्तान के दो सैनिक भी मारे गए हैं।
अगले पेज पर पढ़ें पाकिस्तान ने तैनात किए और सैनिक