शहीद के पिता की पीएम से अपील- ‘पाकिस्तान से जंग करो मोदी जी’

0
बीएसएफ के जवान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पाकिस्तानी सेना की ओर से एलओसी पर की गई फायरिंग में घायल हुए बीएसएफ के जवान गुरनाम सिंह ने शनिवार की रात को अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जवान बेटे के शहीद होने पर गुरनाम के पिता कुलबीर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध करने की अपील की।

कुलबीर सिंह ने कहा, ‘हमारा बेटा बहादुर था। उसने देश के लिए अपनी जान दी है। हम सदमे में नहीं है बल्कि हम खुश हैं। मोदी सरकार से अपील है कि हमें जंग चाहिए।’ गुरनाम सिंह का जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। कुलबीर सिंह ने जम्मू में अस्पताल बनाने की मांग करते हुए कहा, ‘हम यहां एक अच्छा अस्पताल चाहते हैं। जहां सारी सुविधाएं हों।’

इससे पहले गुरनाम की बहन ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा था कि जब उनके भाई की हालत ठीक नहीं है तो फिर उन्हें इलाज के लिए विदेश क्यों नहीं भेजा गया। शुक्रवार को पाक रेंजर्स की ओर से की गई फायरिंग में गुरनाम सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए थे। सीमापार से हीरानगर सेक्टर के बोबियां पोस्ट पर फायरिंग की थी, इसी दौरान उनके सिर में गोली लग गई थी।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू कश्मीर में आग लगने से 80 घर और 15 गौशाला जलकर राख
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse