पाकिस्तानी सेना की ओर से एलओसी पर की गई फायरिंग में घायल हुए बीएसएफ के जवान गुरनाम सिंह ने शनिवार की रात को अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जवान बेटे के शहीद होने पर गुरनाम के पिता कुलबीर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध करने की अपील की।
कुलबीर सिंह ने कहा, ‘हमारा बेटा बहादुर था। उसने देश के लिए अपनी जान दी है। हम सदमे में नहीं है बल्कि हम खुश हैं। मोदी सरकार से अपील है कि हमें जंग चाहिए।’ गुरनाम सिंह का जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। कुलबीर सिंह ने जम्मू में अस्पताल बनाने की मांग करते हुए कहा, ‘हम यहां एक अच्छा अस्पताल चाहते हैं। जहां सारी सुविधाएं हों।’
Modi sarkaar se appeal hai ki humein jung chahiye: Kulbir Singh (Father of jawan Gurnam Singh who lost life in cross border firing by Pak) pic.twitter.com/6YwJ0dRzfC
— ANI (@ANI_news) October 23, 2016
इससे पहले गुरनाम की बहन ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा था कि जब उनके भाई की हालत ठीक नहीं है तो फिर उन्हें इलाज के लिए विदेश क्यों नहीं भेजा गया। शुक्रवार को पाक रेंजर्स की ओर से की गई फायरिंग में गुरनाम सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए थे। सीमापार से हीरानगर सेक्टर के बोबियां पोस्ट पर फायरिंग की थी, इसी दौरान उनके सिर में गोली लग गई थी।