इस बार कबड्डी वर्ल्ड कप को लेकर ट्विटर पर भिड़े वीरेंद्र सहवाग और पियर्स मॉर्गन

0
कबड्डी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली। कबड्डी वर्ल्ड कप में ईरान को हराते हुए भारत ने आठवां बार वर्ल्ड कप जीतने का गौरव हासिल किया है। भारत, ईरान को 38-29 से मात देते हुए लगातार तीसरे बार खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहा। वर्ल्ड कप जीतने का बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने ट्विटर पर टीम को बधाई दी। इतना ही नहीं, वह ब्रिटिश जर्नलिस्‍ट पियर्स मॉर्गन की क्लास लेते हुए नज़र आए।

वर्ल्ड कप जीतने के बाद सहवाग ने दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में वीरेंद्र सहवाग ने लिखा,  “यह जज़्बा, यह स्पिरिट, हमको दे दे ठाकुर। अजय ठाकुर आप रॉकस्टार है। हार को जीतने वाले को टीम इंडिया कहते हैं, चैंपियंस।

फिर अपने दूसरे ट्वीट में ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन को घेरते हुए लिखा, “भारत ने कबड्डी का आविष्कार किया और आठवां बार वर्ल्ड चैंपियन बना। लेकिन कुछ देश ऐसे हैं जिन्होंने क्रिकेट का आविष्कार किया था लेकिन अब सिर्फ टाइपोज को ठीक करने में आगे है।”

पियर्स मॉर्गन भी वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “साथी हम डार्ट और कर्लिंग का आविष्कार किया लेकिन मैं कभी गर्व के साथ नहीं कहूँगा कि हम इसमें विश्व चैंपियन हैं”

फिर पियर्स मॉर्गन ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा “कबड्डी एक खेल नहीं है, यह सिर्फ कुछ वयस्क लोगों का भार है जो चारों तरफ दौड़ते रहते हैं और एक दूसरे को स्लैपिंग करते रहते हैं”

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  INDvsENG : वनडे और टी-20 टीम का एलान, विराट को मिला ताज, युवराज की वापसी