कश्मीर में एक और जवान शहीद, बारामूला में दो आतंकी ढेर

0
सीजफायर

पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर बुधवार को कुपवाड़ा जिले में सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सेना की फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। वहीं भारतीय सेना ने बारामूला में एक मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकी ढेर कर दिए। बता दें, भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने के बाद पाकिस्तानी सेना ने दर्जनों बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना ने 29 सितंबर को एलओसी पारकर पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक किया था। इसकी जानकारी भारतीय सेना के डीजीएमओ ले. जनरल रणबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी थी। इसके बाद से ही सीजफायर में इजाफा देखा गया है।

इसे भी पढ़िए :  सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव पार्टी से बर्खास्त