Use your ← → (arrow) keys to browse
टाइम्स नाउ ने अपने सूत्रों के हवाले से कहा है कि पाकिस्तान सीमा पर अपनी ताकत बढ़ा रहा है। उसने और ज्यादा सैनिकों की तैनाती कर दी है। सैनिकों के अलावा हेलिकॉप्टरों और कई भारी हथियारों की भी तैनाती की गई है जिनमें यूबीजीएल (अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) शामिल है। जवाबी फायरिंग में जवानों के घायल होने के मद्देनजर पाकिस्तान ने कई मेडिकल यूनिट्स की तैनाती भी की है। इससे पहले सोमवार को भी पाकिस्तान की गोलाबारी में दो लोगों की मौत हो गई थी। भारत की तरफ से किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान एलओसी और इंटरनैशनल बॉर्डर पर 60 से अधिक बार संघर्षविराम का उल्लंघन कर चुका है। पाकिस्तानी गोलाबारी में अब तक सुरक्षा बलों के आठ जवानों सहित 13 लोगों की जान गई है और 40 से अधिक घायल हुए हैं।
Use your ← → (arrow) keys to browse