दरअसल जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों पर हालियां आतंकी हमलों के दौरान एक खतरनाक ट्रेंड दिखा है। आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों के मुठभेड़ के दौरान कुछ स्थानीय लोग सुरक्षा बलों पर पथराव कर रहे हैं और आतंकवादियों को बचाकर भगाने की कोशिश कर रहे हैं।
मंगलवार को कश्मीर में 2 अलग-अलग जगहों पर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक मेजर समेत सेना के 4 जवान शहीद हो गए। सेना ने 4 आतंकियों को भी मार गिराया। मुठभेड़ में एक सिविलियन और सेना के 8 दूसरे जवान घायल हुए। कुपवाड़ा में एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने एक घर में छिपे हुए 3 आतंकियों को ढेर कर दिया था। इस मुठभेड़ में घायल हुए मेजर एस. दहिया बाद में शहीद हो गए। इससे पहले मंगलवार सुबह बंदीपुरा जिले के हाजीन इलाके में भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली थी जिसके बाद उस इलाके को खाली करा दिया गया। तभी छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें 10 जवान घायल हो गए। बाद में 3 जख्मी जवान शहीद हो गए।
#WATCH PM Modi pays tribute to security personnel who lost their lives in encounters with terrorists in J&K yesterday pic.twitter.com/1kyp5Zeq6h
— ANI (@ANI_news) February 15, 2017