पीएम मोदी ने कहा हमारी सेना अनुशासन और व्यवहार में नंबर 1 है
पीएम ने सेना की प्रशंसा करते हुए कहा कि अनुशासन और व्यवहार में भारतीय सेना नंबर एक है। अपनी जमीन की रक्षा में सेना एक कदम भी पीछे नहीं। सेना के जवान अपनी जवानी इसलिए खपा देते हैं ताकि हम चैन की नींद सो सकें।पीएम ने कहा कि यमन में फंसे 5 हजार भारतीयों को सेना ने बचाया। सेना ने यमन से पाकिस्तानी नागरिकों को भी बचाया। भारत ने कभी दूसरे की एक इंच जमीन के लिए झगड़ा नहीं किया। दुनिया के शांति मिशन में सबसे ज्यादा भारतीय सैनिक हैं।
दोनों विश्व युद्ध हमने नहीं किए लेकिन हमारी डेढ़ लाख सेना ने बलिदान दिया। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन का वादा पूरा किया।गौरतलब है कि शौर्य स्मारक 41 करोड़ की लागत से बना है। इस स्मारक में सैनिकों के शौर्य और बलिदान की कहानी दिखायी गया है। जिसके साथ वीरता भरी कविताए भी दिखाई गई।