वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) की मांग को लेकर दिल्ली में सुसाइड करने वाले पूर्व सैनिक रामकिशन के परिजनों को दिल्ली सरकार 1 करोड़ रुपये मुआवजा देगी।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करके पूर्व सैनिक के अंतिम संस्कार के मौके पर किया। हम अंतिम संस्कार में आए हैं। आज रामकिशनजी के परिवार से मिलने आए थे। कल हमें दिल्ली में उनसे मिलने नहीं दिया गया। रामकिशन जी ने 30 साल सेना में सेवा की, इसके बावजूद उन्हें ये सब झेलना पड़ा। रामकिशन ग्रेवाली की लिखी चिट्ठी मार्मिक है। उनके और
बेटे के बीच हुई बातचीत दिखाती है कि वे कितने बहादुर थे कि जीये भी देश के लिए और मरे भी देश के लिए। दिल्ली सरकार शहीद का दर्जा देगी। एक करोड़ की आर्थिक सहायता देगी। दिल्ली पुलिस ने जो व्यवहार किया, वो गलत है। मामले की जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।