रिलांयस जियो की कॉल ड्रॉप समस्या को सुलझाने के लिए अब रिलायंस जियो इंफोकॉम ने एक नया हल ढूंढ लिया है। काफी समय से जियो ग्राहकों को वॉयस कॉलिंग में आ रही दिक्कत और कॉल ड्रॉप की समस्या से जूझना पड़ रहा है। कंपनी ने अपने 4जी नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 6 महीने के अंदर 45,000 मोबाइल टावर लगाने का फैसला लिया है। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, ‘टेलिकॉम मिनिस्टर मनोज सिन्हा के साथ मीटिंग में रिलायंस जियो ने कहा कि वह अपने नेटवर्क को मजबूत करने के लिए छह महीने में 45,000 मोबाइल टावर लगाएगा। कंपनी का कहना है कि वह अगले 4 साल में एक लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगी। नए टावर लगाने की योजना भी उस इनवेस्टमेंट का ही एक हिस्सा है।’
सूत्र के मुताबिक, रिलायंस जियो ने मंत्री को बताया कि वह पहले ही 1.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश कर देश भर में 2.82 लाख बेस स्टेशन स्थापित कर चुकी है। इसके जरिए कंपनी 18,000 से ज्यादा शहरों और 2 लाख गांवों को कवर करेगी। इस मामले में रिलायंस जियो की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक जियो ने कहा कि वह ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए पूरे प्रयास कर रहा है। लेकिन, इंटरकनेक्टिविटी के मामले में एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया से सहयोग न मिलने के कारण कॉल कटने की दर ज्यादा हो गई है।
अगली स्लाइड में पढ़ें जियो और अन्य कंपनीयों के बीच ट्राई ने किया निपटारा।