अरविंद केजरीवाल की नजर में सहवाग हैं ‘गरीब किसान’ जानिए- क्यों?

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

दरअसल, दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में हो रहे विवाद मामले पर सहवाग ने ट्वीट किया था। फोटो में वीरेंद्र सहवाग लिखा- बैट में है दम! #BharatJaisiJagahNahi. सहवाग की तख्ती पर लिखा था- “मैंने दो ट्रिपल सेंचुरी नहीं बनाई है, मेरे बैट ने ऐसे किया।” इस ट्वीट पर वीरेंद्र का काफी लोगों ने समर्थन किया वहीं कई लोग भड़क भी गए। वीरेंद्र के ट्वीट पर गुरमेहर कौर भी भड़क गई थीं। उन्होंने कहा था कि “मुझे मिल रही नफरत को और भड़काने के लिए मैं वीरेंदर सहवाग का धन्‍यवाद करती हूं।”

इस मामले पर उमर खालिद ने भी वीरेंद्र सहवाग पर निशाना साधा। उमर खालिद ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, “वीरेंद्र सहवाग BCCI के लिए खेलते थे, उन्होंने भारत को कभी रीप्रेजेंट नहीं किया। जो हजारों स्टूडेंट आज दिल्ली यूनिवर्सिटी में पहुंचे थे वे लोग भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। नए भारत को बनाने के लिए समानता, न्याय और आजादी की जरूरत है।”

इसे भी पढ़िए :  CM योगी के बड़े फैसले: सरकारी योजनाओं से हटेगा 'समाजवादी' का ठप्पा, जेवर में बनेगा एयरपोर्ट
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse