दरअसल, दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में हो रहे विवाद मामले पर सहवाग ने ट्वीट किया था। फोटो में वीरेंद्र सहवाग लिखा- बैट में है दम! #BharatJaisiJagahNahi. सहवाग की तख्ती पर लिखा था- “मैंने दो ट्रिपल सेंचुरी नहीं बनाई है, मेरे बैट ने ऐसे किया।” इस ट्वीट पर वीरेंद्र का काफी लोगों ने समर्थन किया वहीं कई लोग भड़क भी गए। वीरेंद्र के ट्वीट पर गुरमेहर कौर भी भड़क गई थीं। उन्होंने कहा था कि “मुझे मिल रही नफरत को और भड़काने के लिए मैं वीरेंदर सहवाग का धन्यवाद करती हूं।”
Bat me hai Dum !#BharatJaisiJagahNahi pic.twitter.com/BNaO1LBHLH
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 26, 2017
इस मामले पर उमर खालिद ने भी वीरेंद्र सहवाग पर निशाना साधा। उमर खालिद ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, “वीरेंद्र सहवाग BCCI के लिए खेलते थे, उन्होंने भारत को कभी रीप्रेजेंट नहीं किया। जो हजारों स्टूडेंट आज दिल्ली यूनिवर्सिटी में पहुंचे थे वे लोग भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। नए भारत को बनाने के लिए समानता, न्याय और आजादी की जरूरत है।”