चुनावी सियासत के सबसे हॉट यूपी में पांचवे दौर का मतदान हो चुका है, और दो फेज की वोटिंग अभी बाकी है। यूपी फतह करने के पीछे हर पार्टी के अपने-अपने तर्क हैं, और जीत के दावे हैं। यही नहीं राजनीतिक पंडित भी आकलन कर रहे हैं, लेकिन यूपी सहित गोवा, पंजाब और उत्तंराखंड को लेकर सट्टा बाजार का अपना आकलन है।
मुंबई और गुजरात के सट्टा बाजार ने पांच राज्योंअ के चुनावों में बीजेपी को आगे दिखाया है। अन्यई राज्यों् को लेकर भी सट्टा बाजार ने अपने-अपने दांव सामने रखें हैं। सटोरियों का मानना है कि बीजेपी हर राज्य् में आगे आएगी। इसमें पंजाब में सरकार बनाना उसके लिए मुश्किल है, जबकि दूसरे अन्ये राज्या में उसे अच्छी सीटें भी मिल सकती हैं। यूपी की जहां तक बात है, वहां अभी वोटिंग शेष है, लेकिन अन्ये राज्योंह में सटोरियो ने अपने आकलन पेश किए हैं।
अगले पेज पर जानिए- किस राज्य में किस पार्टी पर कितने का सट्टा