यूपी चुनाव में सट्टा बाजार गर्म, जानिए किस पार्टी पर लगी है सबसे ज्यादा बोली

0
यूपी
फोटो साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

चुनावी सियासत के सबसे हॉट यूपी में पांचवे दौर का मतदान हो चुका है, और दो फेज की वोटिंग अभी बाकी है। यूपी फतह करने के पीछे हर पार्टी के अपने-अपने तर्क हैं, और जीत के दावे हैं। यही नहीं राजनीतिक पंडित भी आकलन कर रहे हैं, लेकिन यूपी सहित गोवा, पंजाब और उत्तंराखंड को लेकर सट्टा बाजार का अपना आकलन है।
मुंबई और गुजरात के सट्टा बाजार ने पांच राज्योंअ के चुनावों में बीजेपी को आगे दिखाया है। अन्यई राज्यों् को लेकर भी सट्टा बाजार ने अपने-अपने दांव सामने रखें हैं। सटोरियों का मानना है कि बीजेपी हर राज्य् में आगे आएगी। इसमें पंजाब में सरकार बनाना उसके लिए मुश्किल है, जबकि दूसरे अन्ये राज्या में उसे अच्छी सीटें भी मिल सकती हैं। यूपी की जहां तक बात है, वहां अभी वोटिंग शेष है, लेकिन अन्ये राज्योंह में सटोरियो ने अपने आकलन पेश किए हैं।

इसे भी पढ़िए :  मोदीनगर से RLD विधायक पं. सुदेश शर्मा एक बार फिर चुनावी मैदान में, खास बातचीत में देखिए 'तैयारी जीत की'

अगले पेज पर जानिए- किस राज्य में किस पार्टी पर कितने का सट्टा

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse