गुरमेहर मामले में वीरेंद्र सहवाग के बयान पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन्हें घेर लिया है। केजरीवाल ने रीट्वीट करते हुए नरेंद्र मोदी और सहवाग का हाथ मिलते हुए फोटो शेयर किया है जिसमें उन्होने लिखा है- “घृणा की ट्विटर पर जुताई करने के लिए एक गरीब किसान को कमर्शल स्कूल के लिए फ्री में जमीन मिलती हुई। जिस स्कूल की फीस 3.5 लाख रुपए है।”
A poor farmer being rewarded with free Land to build Commercial school with fee of Rs 3.5 Lakh for ploughing Twitter with hatred.(2017) pic.twitter.com/a4RJUIVFBg
— History of India (@RealHistoryPic) February 28, 2017
इससे पहले भी केजरीवाल ने एक फोटो पोस्ट की थी। उस फोटो में वीरेंद्र सहवाग पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ से मुलाकात कर रहे थे। फोटो के साथ कैप्शन में लिखा था, “मेरा हाथ कारगील युद्ध करवाने वाले के साथ मिल रहा है, मैं नहीं।”
My hand is shaking the hand with Kargil’s preparator, not me. ~ Virendra Sehwag (2006) pic.twitter.com/0oYFF3c702
— History of India (@RealHistoryPic) February 26, 2017
नेक्स्ट स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर