पीएम ने मां को राजनीति के लिए लाइन में खड़ा किया, मैं होता तो खुद लगता:केजरीवाल

0
पीएम

पीएम मोदी के नोटबंदी के बाद अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा के लाइन में खड़े होने को गलत बताया। केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि मोदीजी ने राजनीति के लिए माँ को लाइन में लगा ठीक नहीं किया। कभी लाइन में लगना हो तो मैं ख़ुद लाइन में लगूँगा, माँ को लाइन में नहीं लगाउँगा।’ इस ट्वीट के साथ केजरीवाल ने पीएम की की मां हीरा बा की फोटो भी ट्वीट की थी।

इसे भी पढ़िए :  सीएम केजरीवाल की घोषणा-पूर्व सैनिक के परिजनों को मिलेगा 1 करोड़ मुआवजा

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी मंगलवार को गुजरात के गांधीनगर में नोट बदलने के लिए बैंक पहुंची। वह बैंक में 4500 रुपए लेकर बैंक पहुंची थी। हीराबेन गांधीनगर के ओरियेंटल बैंक ऑफ कॉमर्स बैंक में पहुंची थी। उन्हें 10-10 की दो गड्डियां दी गईं। उसके अलावा एक 500 का नया नोट और एक 2000 का नोट मिला। हीराबेन को कुछ लोग सहारा देकर बैंक के अंदर लेकर आए थे क्योंकि उनसे ज्यादा देर खड़ा नहीं रह सकती।


गौरतलब है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर की रात को 500 और 1000 के नोटों को बंद करने का आदेश दिया था, पीएम मोदी की मां हीराबेन को मई 2016 को वाराणसी में नारी जागरण सम्‍मान 2016 से नवाजा गया था। यह सम्‍मान नारी जागरण मैगजीन की ओर से दिया गया। नरेंद्र मोदी के बड़े भाई सोमाभाई दामोदार दास मोदी ने अपनी मां की ओर से यह सम्‍मान लिया था। हीराबेन 96 साल की हैं और सफर करने में उन्हें परेशानी होती है। मोदीजी ने राजनीति के लिए माँ को लाइन में लगा ठीक नहीं किया। कभी लाइन में लगना हो तो मैं ख़ुद लाइन में लगूँगा, माँ को लाइन में नहीं लगाउँगा

इसे भी पढ़िए :  बनारस पहुंचे केजरीवाल ने कहा- 'देश बचाने की भीख मांगने आया हूं'