नोटबंदी के बाद एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट एक फरवरी से खत्म हो जाएगी। जो दिक्कत लोगों को परेशान कर रही थी। अब RBI ने उसका समाधान निकाल दिया हैं। सोमवार को RBI की ओर से ऐलान किया गया हैं कि एक फरवरी से पैसे निकालने की लिमिट खत्म हो जाएगी। हालांकि, हफ्ते भर में 24 हजार निकालने की सीमा अभी भी बरकरार है। अभी भी आप सिर्फ बचत बैंक खातों से 24000 रूपये ही निकाल सकते हैं। आरबीआई का यह फैसला चालू खातों पर अभी से लागू होगा। वहीं एटीएम से पैसा निकालने की लिमिट एक फरवरी से लागू होगी। फिलहाल लिमिट दस हजार रुपए है।
करंट अकाउंट्स से निकासी की सीमा खत्म हो जाएगी। इसके साथ ही सेविंग अकाउंट के एटीएम से आप 24000 रुपए निकाल पाएंगे। हालांकि, एटीएम से पैसा निकालने के लिए अलग-अलग बैंकों के नियम लागू होंगे। कारोबारियों को राहत देते हुए आरबीआई ने करंट अकाउंट से कैश निकालने की लिमिट पूरी तरह खत्म कर दी है। बता दें कि 8 नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद एटीएम से कैश निकालने पर पाबंदी लगाई गई थी। पहले 2 हजार निकालने की मंजूरी थी, फिर ढाई हाजार, एक जनवरी से ये मंजूरी 4500 रुपए हुई। पिछले दिनों आखिरी संशोधन में एटीएम से 10 हजार निकालने की मंजूरी दी गई।