अगुस्टा वेस्टलैंड मामला: CBI रिमांड पर पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी, जानें कोर्ट में क्या बोले

0
अगुस्टा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अगुस्टा वेस्लैंड हेलिकॉप्टर घोटाले में गिरफ्तार हुए पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी समेत तीनों आरोपियों को 14 दिसंबर तक के सीबीआई रिमांड में भेज दिया है। सीबीआई ने शुक्रवार को पूछताछ के बाद पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी, उनके भाई संजीव त्यागी उर्फ जूली और ‘बिचौलिया’ गौतम खेतान को गिरफ्तार किया था। तीनों आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया।

इसे भी पढ़िए :  एनआईए का गिलानी पर शिकंजा

रिटायरमेंट के बाद एसपी त्यागी का दो बार इटली जाना सीबीआई को शुरू से ही खटक रहा था। उन दौरों की जांच में भी सीबीआई को अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। सीबीआई ने अपनी शुरुआती जांच में पाया था कि पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी ने अगुस्टा वेस्टलैंड सौदे में दलालों से रिश्वत ली थी। यह बात सामने आने के बाद से सीबीआई त्यागी की संपत्ति, बैंक और खासकर 2004-05 के बाद की प्रॉपर्टी की जांच कर रही थी।

इसे भी पढ़िए :  आगरा में बोले पीएम - सोने की तरह चमकेगा देश, माया और ममता पर भी साधा निशाना
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse