बाबरी केस : आडवाणी, जोशी उमा की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने पेश होने का दिया आदेश

0
बाबरी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

लखनऊ : बाबरी मस्जिद केस की सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने बीजेपी के सीनियर लीडर्स लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और अन्य को कोर्ट के समक्ष 30 मई को पेश होने के लिए कहा है। अदालत चाहती है कि आरोप तय होते वक्त ये मौजूद हों।बता दें कि लखनऊ की विशेष सीबीआई अदालत पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी, कैबिनेट मंत्री उमा भारती, सांसद विनय कटियार, साध्वी रितंभरा और विष्णु हरि डालमिया के खिलाफ 1992 में अयोध्या में विवादित ढांचे को ध्वस्त किए जाने में साजिश को लेकर आरोप तय करेगी।

इसे भी पढ़िए :  सीबीएसई ने दिया स्कॉलरशिप पाने का मौका, जल्दी अप्लाई करें

विशेष अदालत ने महंत नृत्य गोपाल दास, महंत राम विलास वेदान्ती, बैकुण्ठ लाल शर्मा उर्फ प्रेमजी, चंपत राय बंसल, धर्मदास और डा सतीश प्रधान के खिलाफ आरोप तय करने की तारीख 25 मई तय की थी। इससे पहले प्रधान बुधवार को अदालत के समक्ष पेश हुए और उन्हें जमानत मिल गई। बता दें कि अयोध्या में छह दिसंबर 1992 को विवादित ढांचा गिराए जाने के बाद दो एफआईआर दर्ज की गई थीं। एक एफआईआर थाना प्रभारी प्रियवंद नाथ शुक्ला की ओर से राम जन्मभूमि थाने में दर्ज कराई गई थी। दूसरी एफआईआर गंगा प्रसाद तिवारी ने दर्ज कराई थी।

इसे भी पढ़िए :  डा. बाबा साहेब अंबेडकर की 125वीं जयंती आज, संसद भवन में दी गई श्रद्धांजलि

अगले पेज पर जानिए- क्या है पूरा मामला

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse