नई दिल्ली। अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों को वाषिर्क वेतन बढ़ोतरी नहीं मिलेगी। यह बात केंद्र सरकार ने कही है।
वित्त मंत्रालय ने सातवें वेतन आयोग की अनुशंसाओं को लागू करने की अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि पदोन्नति और वित्तीय बढ़ोतरी के लिए प्रदर्शन के स्तर को ‘‘अच्छा’’ के स्तर से बढ़ाकर ‘‘बहुत अच्छा’’ कर दिया गया है।
मंत्रालय ने कहा कि मोडिफाइड अश्योर्ड कॅरियर प्रोग्रेशन (एमएसीपी) योजना दस, 20 और 30 वर्ष पर लागू करना जारी रहेगी। मंत्रालय ने वेतन आयोग की अनुशंसाओं के तहत ही इसे भी ‘‘स्वीकार’’ किया है।
इसने कहा कि ऐसे कर्मचारियों के वाषिर्क वेतन बढ़ोतरी को रोकने की अनुशंसा को स्वीकार कर लिया गया है जो एमएसीपी के लिए स्तर को नहीं पूरा कर पा रहे हैं या सेवा के 20 वर्ष के अंदर उन्हें नियमित पदोन्नति नहीं मिलती है।