लोगों की सुविधा के लिए बैंकों की तरफ से कई और बड़े कदम उठाए गए हैं।
1– इस हफ्ते सभी बैंक शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे
2– SBI की सभी शाखाएं आज शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी
3– SBI ने नोट बदलने के लिए सभी शाखाओं में अलग से काउंटर बनाने का एलान भी किया है
4– इसी तरह ICICI बैंक 10 और 11 नवंबर को सुबह 8 बजे से शाम के 8 बजे तक खुला रहेगा
5– ग्राहकों की बड़ी संख्या को देखते हुए ICICI में भी अतिरिक्त कैश काउंटर खोले जाएंगे
6– ICICI और एक्सिस बैंक के ATM में 31 दिसंबर तक एक महीने में 5 से ज्यादा ट्रांजेक्शन बिना किसी फी के किए जा सकेंगे।
साथ ही आज से ही बैंक में 500 और 2000 के नए नोट मिलना भी शुरू हो जाएंगे।
जाहिर है आज बैंकों में भारी भीड़ हो सकती है। अगर आप इस भीड़ से बचना चाहते हैं और आपको पैसों की जरूरत है तो आप एक दिन का इंतजार और करें क्योंकि कल से आप एटीएम से भी पैसे निकाल सकेंगे।
हालांकि एटीएम से अभी एक कार्ड से एक दिन में सिर्फ 2000 रुपए ही निकाले जा सकेंगे, लेकिन बैंकों की तरफ से इस बात की पूरी तैयारी की जा रही है कि कल से किसी भी हाल में एटीएम में पैसा खत्म न होने पाए।
एटीएम के अलावा लोग पहले की तरह बैंक से सीधे भी पैसा निकाल सकते हैं।
1– पहले की ही तरह है चेक बुक या विड्रॉल स्लिप से बैंक से सीधे पैसा निकाला जा सकता है
2– हालांकि इसके लिए अभी 10 हजार रुपए प्रतिदिन और एक हफ्ते में 20 हजार रुपए की सीमा तय की गई है, जिसे आगे बढ़ा दिया जाएगा।
3– वहीं पुराने नोट जमा करने के लिए बैंकों की कैश डिपॉजिट मशीन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
सरकार की तरफ से बार बार लोगों को ये भरोसा दिया जा रहा है कि वो अपने घर में रखे पुराने नोटों को लेकर परेशान न हों क्योंकि अगले 50 दिनों तक बिना किसी परेशानी के ये सारे नोट बैंक में जमा किए जा सकते हैं।