प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 500 और हजार के नोट बंद होने की घोषणा के बाद से ही हर और गहमागहमी का माहौल रहा। एक दिन के बंद के बाद आज गुरुवार को बैंक खुलेंगे। लेकिन एटीएम शुक्रवार से काम करना शुरू करेंगे। आज का दिन बैंको और ग्राहकों दोनो के लिए बड़ा अहम दिन हैं।
बैंकों में 500, 1000 के नोट बदलने के लिए लोगों की सुबह से ही लंबी लाइनें लगीं। लोगों के भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए मुंबई में सुबह से ही बैंको की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है। सभी पुलिस थानों को आदेश दिया गया है कि वे अपने-अपने इलाकें में बैंको को पुरी सुरक्षा प्रदान करें।
आपको बता दे इस हफ्ते बैंक शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे। वहीं बैंकों ने ये भी कहा है कि जहां ज़रूरत पड़ेगी तो लोगों की सहूलियत के लिए काउंटर भी बढ़ाए जाएंगे।
इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और सीईओ चंदा कोचर ने कहा कि बैंक की शाखाएं बृहस्पतिवार और शुक्रवार को शाम 8 बजे तक खुली रहेंगी।
अगली स्लाईड में देखें बैंको के बाहर उमड़ी भीड़ की तस्वीरें