वीडियो बनाने का मामला: भगवंत मान अभी दो हफ्ते तक नही जा सकेगें संसद

0

नई दिल्ली। संसद भवन का वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड करने के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद भगवंत मान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी संसद की सुरक्षा से खिलवाड़ के मामले में जांच समिति भगवंत मान के ख़िलाफ़ कार्रवाई चाहती है। बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ने किरीट सौमैया की कमेटी को जांच के लिए 2 हफ्ते का और समय दे दिया। जांच चलने तक मान को संसद न आने की सलाह दी गई।

इसे भी पढ़िए :  ICJ में कुलभूषण जाधव मामला: पाक की हुई बे-इज्जती, कोर्ट ने पाक का वीडियो देखने से किया इनकार

इस बीच कुछ सांसदों ने लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखकर आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान की नशे की लत छुड़ाने के लिए पुनर्वास केन्द्र भेजेने की मांग की है। चिट्ठी लिखने वाले सांसदों में प्रेम सिंह चंदूमाजरा, महेश गिरि और हरिंदर खालसा शामिल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सभी सदस्यों की एक राय है कि भगवंत मान संसद की सुरक्षा से खिलवाड़ के दोषी हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  अंतरराज्‍यीय परिषद की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचीं ममता बनर्जी, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

कुछ सदस्य मानते हैं कि मान इसके प्रति गंभीर नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने स्पीकर से माफी तो मांग ली, लेकिन जांच समिति के सामने पठानकोट का मुद्दा और पीएम को समन करने की बात कर राजनीति कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  AAP नेता ने गन प्वाइंट पर लूटे 25 लाख, 5 गिरफ्तार