सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा- भारत ‘ढाई मोर्चे’ पर युद्ध के लिए तैयार

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

कश्मीर के मसले पर टिप्पणी करते हुए सेना प्रमुख रावत ने कहा कि घाटी में हालात जल्द बेहतर होंगे। सेना प्रमुख रावत के अनुसार पाकिस्तान सोशल मीडिया पर मिथ्याप्रचार करके कश्मीरी नौजवानों को बरगला रहा है। सेना प्रमुख रावत ने कहा कि पाकिस्तान जाली वीडियो और झूठे मैसेज से कश्मीरी नौजवानों को गलत सूचनाएं दे रहा है। सेना प्रमुख के अनुसार कश्मीर में रहने वाले कुछ लोग पाकिस्तान की इसमें मदद करते हैं और इन चीजों का प्रचार करते हैं। सेना प्रमुख ने कहा कि कश्मीर में कुछ लोग आतंकवादी संगठनों से जुड़ने वाले कम उम्र के नौजवानों का महिमंडन करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  पढ़िए, कश्मीर में इंटरनेट बैन करने के लिए क्यों मजबूर हो गई सरकार

 

कश्मीर में पिछले कुछ सालों में उग्रवाद और आतंकवाद के रास्ते पर जाने वाले नौजवानों द्वारा सोशल मीडिया के इस्तेमाल का चलन तेजी से बढ़ा है। पिछले साल जुलाई में मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में हिंसा का सिलसिला शुरू हो गया जो अभी तक थमा नहीं है। बुरहान सोशल मीडिया पर अपने साथियों के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करता था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया पर बुरहान की लोकप्रियता की वजह से दक्षिणी कश्मीर में उग्रवाद के रास्ते पर जाने वाले नौजवानों की संख्या में इजाफा हुआ है। बुरहान के मारे जाने के बाद कश्मीर में 65 युवा उग्रवादी बन चुके हैं जिनमें से 50 दक्षिणी कश्मीर के हैं जहां का बुरहान रहने वाला था।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी का वही हाल होगा जो कांग्रेस के नसबंदी का हुआ था- लालू प्रसाद यादव
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse