एक के बाद एक जवानों द्वारा शिकायत की विडियो जारी कर भेदभाव, उत्पीड़न आदि का आरोप लगाए जाने के बाद सेना अध्यक्ष बिपिन चंद्र रावत ने बड़ा बयान दिया है। बिपिन रावत ने जवानों से कहा है कि सोशल मीडिया पर शिकायत जारी करने की जगह अपनी परेशानी सीधे मुझ तक पहुंचाएं।
साथ ही बिपिन रावत ने सेना के हर कमांड मुख्यालय में एक शिकायत पेटी रखने का निर्देश दिया है। रावत ने जवानों से कहा कि अपनी किसी भी प्रकार की शिकायत को शिकायत पेटी में ही डालें और सेना के नेतृत्व पर भरोसा रखें। चीफ ऑफ आर्मी रीड्रेसल ऐंड ग्रीवांसेज बॉक्स कहलाने वाले इस पेटी का इस्तेमाल कोई भी सैनिक इस्तेमाल कर सकेगा और शिकायत करने वाले सैनिक की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
बता दें कि पिछले कई दिनों से सेना के जवानों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर शिकायत की है। इनमें सबसे पहले बीएसएफ के जवान तेज बहादुर ने खराब खाना मिलने, सीआरपीएफ के जवान जीत सिंह ने सुविधाएं न मिलने, एसएसबी के एक जवान ने अधिकारियों पर तेल और राशन बेचने और सेना के जवान युग प्रताप सिंह ने घरों में अफसरों की तरफ से निजी कार्य कराने जैसे आरोप लगाए हैं।
पड़ोसी मुल्क की ओर से कई बार सीजफायर उल्लंघन के मामले पर आर्मी चीफ ने कहा, ‘हाल के दिनों में सीजफायर उल्लंघन के मामलों में कमी आई है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम उठा सकते हैं।’ रास्ता भटककर एलओसी के दूसरी ओर पहुंचे भारतीय जवान की रिहाई पर आर्मी चीफ ने कहा कि पाकिस्तान ने कहा है कि जवान उनके पास है। आर्मी चीफ के मुताबिक, जवान को वापस लाने की एक प्रक्रिया होती है और उसका पालन किया जाएगा। आर्मी चीफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के प्रॉक्सी वॉर की वजह से भारत के सामाजिक तानेबाने को नुकसान पहुंच रहा है।
जम्मू-कश्मीर में हालात काबू में जनरल रावत ने कहा जम्मू और कश्मीर में पिछले कुछ समय से अशांति रही है, जिस पर सुरक्षा बलों ने नियंत्रण पा लिया है। हमें यह ध्यान रखना होगा कि यह हालात खराब न हों, और न बिगड़ें. यह सुनिश्चित करना होगा स्कूल और पर्यटन अच्छे से चलें।
सेना प्रमुख ने मीडिया के रोल की तारीफ करते हुए कहा, ‘मीडिया लोगों को देश और सेना के बारे में सूचनाएं देने का काम करती है। मीडिया की पारदर्शिता हमेशा उसे सैन्य बलों की सहयोगी बनाती है। ऐसे कई पल आते हैं जब मीडिया और मिलिटरी के बीच सहमति बनती है तो कई जगह असहमतियां होती हैं। ऐसे में एक आम सहमति पर पहुंचना जरूरी है।’ सेना प्रमुख ने मीडिया से सहयोग की भी अपील की।
सेना प्रमुख बिपिन चंद्र रावत ने तकनीकी क्रांति के बारे में बात करते हुए बताया कि भारतीय सेना को नई चुनौतियों से निपटने के लिए सक्षम बनाया जा रहा है। हथियारों से लेकर हर फील्ड में बेहतर तकनीक इस्तेमाल की जा रही है। सेना प्रमुख ने जवानों या अफसरों से टीम भावना के साथ काम करने की अपील की।