दिल्ली
जम्मू.कश्मीर में जारी संकट के बीच भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अगर पाकिस्तान ने कश्मीर की तरफ आंख उठायी, तो उसे ‘पख्तून’ और ‘बलूच’ क्षेत्र से भी हाथ धोना पड़ेगा।
विजयवर्गीय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कल पोस्ट संदेश में कहा, ‘पाकिस्तान को अब भलीभांति समझ लेना चाहिये कि भारत में अब नरेंद्र मोदी जैसा शेर प्रधानमंत्री है। अगर कश्मीर की तरफ आंख उठायी, तो पाकिस्तान को ‘पख्तून’ और ‘बलूच’ क्षेत्र से भी हाथ धोना पड़ेगा।’ भाजपा महासचिव का यह बयान 15 अगस्त को 70 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले की प्राचीर से दिये उद्बोधन के बाद आया है। इस उद्बोधन में प्रधानमंत्री ने कहा था कि बलूचिस्तान, गिलगिट और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लोगों ने उनके मुद्दे उठाने के लिये उनके :मोदी के: प्रति सद्भावना जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है।