बीजेपी नेता का शर्मनाक बयान, ममता बनर्जी को बताया ‘किन्नर’ और ‘पागल’

0
ममता बनर्जी

बीजेपी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच चल रही तकरार के बीच एक बीजेपी नेता ने विवादित बयान दिया है। पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता श्यामपदा मंडल ने सीएम ममता बनर्जी को ‘किन्नर’ बता दिया, जिसके बाद बीजेपी नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है। श्यामपदा मंडल के बयान पर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने आपत्ति जाहिर की है> उनका कहना है कि ये बंगाल की राजनीति नहीं है। ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  ममता को तगड़ा झटका: TMC छोड़ BJP में शामिल हुए 400 कार्यकर्ता, प्रदेश अध्यक्ष ने भी छोड़ा साथ

ये है बयान

श्यामपदा मंडल ने कहा, “आज आप नहीं समझ सकते कि ममता बनर्जी महिला है या पुरुष हैं। मैं तो कहूंगा हमारी दीदी हिजड़ा बन गई हैं।” मंडल ने तृणमूल कांग्रेस की मुखिया बनर्जी को मानसिक रूप से भी बीमार बताया।

उनके इस बयान के बाद बवाल मच गया है। श्यामपदा मंडल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। श्यामपदा मंडल ने ममता बनर्जी के खिलाफ और भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा, ‘ मैं कहूंगा कि ममता बनर्जी की दिमागी हालत ठीक नहीं है। हो सकता है कुछ दिनों बाद उन्हें रांची ( मानसिक चिकित्सालय ) में भर्ती करवाना पड़ेगा।

इसे भी पढ़िए :  अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना, नोटबंदी से राहुल और ममता की उड़ गई है रातों की नींद

चटर्जी ने कहा ऐसी टिप्पणियां कर वह सोचते हैं कि वह अपनी पार्टी को मजबूत बना लेंगे। लेकिन उन्हें याद होना चाहिए कि यह बंगाल है। यहां यह इतना आसान नहीं है। लोग उन्हें मुहंतोड़ जवाब देंगे।

इसे भी पढ़िए :  पंचवर्षीय योजना खत्म, जानिए बदलाव की नई बातें

थिएटर कलाकार मनोज मित्रा ने इस तरह की टिप्पणी पर चिंता व्यक्त की। अभिनेता रूद्रप्रसाद सेनगुप्ता ने भी उक्त टिप्पणी की निंदा की है। उन्होंने सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तरह के बीजेपी नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं।