बीजेपी को सहयोगी दलों की सलाह- बीफ जैसे मुद्दों के बजाय गरीबों के लिए काम पर दें ध्यान सरकार, पीएम मोदी बोले….

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

वहीं हाल ही बनी गोवा सरकार के अंग और भाजपा के साझीदार गोवा फारवर्ड पार्टी के प्रमुख विजय सरदेसाई ने बैठक में सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाईवे पर शराबबंदी और राज्य में रात 10 बजे के बाद संगीत बजाने पर रोक का मुद्दा उठाया। सरदेसाई ने बैठक में कहा कि इन फैसलों से गोवा में लोगों की रोजगार पर असर हो रहा है। सरदेसाई ने कहा कि गोवावासी अपनी अलग पहचान, संस्कृति और परंपरा को भी बनाए रखना चाहते हैं। सरदेसाई ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है कि राज्यों को अपनी परंपरा के अनुरूप नियम बनाने की छूट मिलनी चाहिए ताकि गोवावासी अपनी संस्कृति को बचाए रख सकें।”

इसे भी पढ़िए :  केंद्र सरकार 100 रुपए का सिक्का करेगी जारी

सूत्रों के अनुसार पूर्वोत्तर भारत के कई राजनीतिक दलों ने भी पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से नीतिगत फैसलों के दौरान “आदिवासी समुदायों की संवेदनशीलता” को ध्यान में रखने की अपील की। थॉमस के अनुसार पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि उन्होंने सहयोगी दलों द्वारा उठाए गए सारे मुद्दे “नोट” कर लिए हैं। पीएम मोदी ने सभी पार्टियों से 2022 में देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ तक “न्यू इंडिया” बनाने की अपील की।

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार का फैसला, पाकिस्तानी कलाकारों का वीजा नहीं होगा रद्द
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse