भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केरल के एक सहयोगी पार्टी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की दिल्ली में सोमवार (10 अप्रैल) को हुई बैठक में “बीफ विवाद” पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पार्टी को ऐसे विवादों से दूर रहना चाहिए और इसकी जगह कमजोर और हाशिए पर धकेले जा चुके समाज के लिए काम करने पर ध्यान देना चाहिए। वहीं पार्टी के गोवा के एक सहयोगी दल ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों और राज्य राजमार्गों के आसपास शराब बिक्री पर रोक को लेकर चिंता जाहिर की। इस नेता ने बैठक में गोवा में रात 10 बजे के बाद संगीत बजाने पर पाबंदी का भी मुद्दा उठाया।
पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा और उसके सहयोगी दलों की पहली विस्तृत बैठक में केरल के आदिवासी नेता सीके जानू ने कहा कि सरकार की ऊर्जा दलितों, आदिवासियों और वंचित वर्ग के विकास में लगनी चाहिए न कि “बीफ जैसे विवादित मुद्दे उठाने पर।”