BJP की आज 38वीं सालगिराह है। 38 साल पहले आज ही के दिन बीजेपी की स्थापना हुई थी। आज देशभर के पार्टी कार्यकर्ता स्थापना दिवस सेलिब्रेट कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत कई बीजेपी नेता स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे।
पीएम मोदी और अमित आज सुबह 9 बजे दीन दयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि देंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, ‘ मैं देशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई देता हूं। हम गर्व से बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत को याद करते हैं जिन्होंने एक-एक ईंट से पार्टी की इमारत को खड़ा किया। हमारे लिए ये गर्व की बात है कि देशभर के लोगों ने बीजेपी पर विश्वास जताया। हम लगातार भारत, गरीब और पिछड़ों की सेवा करते रहेंगे’
On the Sthapana Diwas of @BJP4India, I congratulate the entire family of BJP Karyakartas working across the length and breadth of India.
— Narendra Modi (@narendramodi) 6 April 2017