इस बार यूपी में बीजेपी की शानदार जीत के बाद स्थापना दिवस और खास बन गया है,पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कार्यकर्ताओं को सेवा भाव से काम करने का मंत्र दिया।
पार्टी दफ्तर में अमित शाह और नरेंद्र मोदी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई, इस मौके पर केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने कहा कि बीजेपी ‘सबका साथ सबका विकास’ के एजेंडे पर काम कर रही है,उन्होंने कहा कि देश के अंतिम नगारिक का विकास हमारा लक्ष्य है।
जानें कब हुई स्थापना
जनसंघ के नाम से प्रसिद्ध भारतीय जनसंघ की स्थापना डॉ॰ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1980 में 6 अप्रैल को की, इससे पहले जनता पार्टी के नाम से गठित इस पार्टी ने तत्तकालनी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की नीतियों के खिलाफ चुनाव लड़ा और पार्टी को बड़ी जीत मिली, लेकिन जनता पार्टी में आंतरिक कलह पैदा हो गई और जनता पार्टी की सरकार अपना कार्यकाल भी पूरा नहीं कर सकी। इसके बाद भारतीय जनसंघ जनता पार्टी से अलग हो गई। 1980 को भारतीय जनता पार्टी के नाम से नई पार्टी का गठन हुआ, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पार्टी के पहले अध्यक्ष बने।