बुलंदशहर गैंगरेप: तीन आरोपी गिरफ्तार, SSP, SP और CO सस्पेंड

0
रेप
प्रतिकात्मक फोटो

यूपी के बुलंदशहर में हुए गैंगरेप मामले पर राज्य सरकार तेज हरकत में हैं। सरकार की फटकार के बाद यूपी पुलिस ने इस मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही धीमी गति से काम करने के लिए सरकार ने बुलंदशहर के एसएसपी, एसपी सिटी और सीओ को सस्पेंड कर दिया है। उत्तरप्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को बुलंदशहर में मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं और पुलिस से कहा है कि 24 घंटे में बाकि आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए। मौके पर डीजीपी पहुंचे हैं।
मुख्य आरोपी की तलाश के लिए पूरे प्रदेश में 15 टीमें रवाना की गईं हैं। पुलिस ने तीन आरोपी को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए गए लोगों से पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है। अब भी दर्जन भर आरोपी पकड़ से बाहर हैं।
यूपी प्रसाशन ने भी कार्रवाई करते हुए थानेदार को सस्पेंड कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  विलय रद्द होने से बिलबिलाए अफजल अंसारी, सपा पर जमकर साधा निशाना