भारत में ट्रेन हादसों की साजिश रचने वाला नेपाल से गिरफ्तार, ISI के इशारे पर दे रहा था घटना को अंजाम

0
शमसूल होदा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर दुबई में बैठकर भारत की ट्रेनों को निशाना बनाने की साजिश रचने वाले शमसूल होदा को नेपाल की राजधानी काठमांडू में गिरफ्तार कर लिया गया है। आजतक के खबर के अनुसार भारतीय खुफिया एजेंसी आईबी, रॉ और एनआईए की टीमें पहले से ही नेपाल में मौजूद थीं। नेपाल और भारतीय जांच एजेंसियों के दबाव में ही उसे दुबई से काठमांडू डीपोर्ट किया गया।

इसे भी पढ़िए :  लो आ गए अच्छे दिन! गैस सब्सिडी के बाद अब आपको छोड़नी पड़ सकती है रेल टिकट सब्सिडी

भारतीय एजेंसी को मिले कानपुर रेल हादसे में साजिश के अहम सबूत मिले थे। कानपुर हादसे में लगभग 150 लोगों की मौत हुई थी। नेपाल से गिरफ्तार ब्रिज किशोर गिरी के फोन से एक ऑडियो क्लिप मिला था। ऑडियो क्लिप में कानपुर रेल हादसे की साजिश की बातचीत है। नेपाल पुलिस ने एनआईए समेत तमाम जांच एजेंसियों को आडियो क्लिप सौंप दिए हैं। एनआईए ने हाल में तीन एफआईआर दर्ज की हैं। गिरफ्तार शमसूल होदा अभी नेपाल पुलिस की गिरफ्त में है। उसे दुबई से डिपोर्ट कर शनिवार को काठमांडू लाया गया था।

इसे भी पढ़िए :  EXCLUSIVE : कोबरापोस्ट-इंडिया न्यूज़ की खास तहकीकात- ‘बजट से पहले बड़ा खुलासा’
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse