दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सोमवार रात भूकंप के तेज झटकों से कांप गया। भूकंप के दो तेज झटकों से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। भूकंप का पहला झटका रात 10:35 बजे आया। करीब 15 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद NDRF की 4 टीमें उत्तराखंड के लिए रवाना कर दी गई। उत्तराखंड के कालीमठ घाटी में 1 महिला के घायल होने की खबर है। महिला के 7 साल के बेटे को भी हल्की चोटें लगी हैं। कमरे के अंदर दोनों सो रहे थे। रात 1 बजकर 52 मिनट पर एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए।
पीएम मोदी ने भूकंप को लेकर हालात का जायजा लिया, उन्होंने अधिकारियों से तैयारियों को लेकर बातचीत की।
भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग घबराते हुए घरों और दफ्तरों से भागकर बाहर निकल आए। भूकंप के झटके रात 10:35 बजे महसूस हुए। फिलहाल अभी तक जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।