बॉर्डर पर बढ़ते घुसपैठ पर रोक लगाने के लिए देश की मोदी सरकार बड़ा फैसला लिया है। मोदी सरकार अब चीन और पाकिस्तान की बॉर्डर पर सैटेलाइट के जरिए नजर रखी जाएगी। गौरतलब है कि पाकिस्तान के साथ पिछले कुछ समय से बॉर्डर पर चीन से भी तनाव चल रहा है। अब मोदी सरकार अब इन सीमाओं पर सैटेलाइट के जरिए नजर रखेगी, जिससे की भारत के खिलाफ हो रही गतिविधियों पर सुरक्षाबलों को रियल टाइम एरियल जानकारी मिल पाएगी। आप को बता दे कि सैटेलाइट सिस्टम को लेकर इसरो, आईटीबीपी और बीएसएफ के अधिकारियों की गृहमंत्रालय के साथ बैठक हो चुकी है।