पीएम मोदी और शिंजो आबे ने किया बुलेट ट्रेन का शिलान्यास, 5 साल में दौड़ेगी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो ने आज अहमदाबाद के साबरमती में बुलेट ट्रेन का शिलान्यास किया हैं। सरकार की ओर से यह कहा गया है कि इस प्रोजेक्ट को निर्धारित समय से एक साल पहले यानी 2022 में पूरा कर दिया  जाएगा। इस दौरान जापानी पीएम शिंजो आबे ने नमस्कार से अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि भारत का ताकतवर होना जापान के हित में है। भारत में नए अध्याय की शुरुआत हुई है।

Live Updates:

  • मोदी ने कहा, जापान और भारत ने ठान लिया है कि ये प्रोजेक्ट को हम पूरा करके रहेंगे. हम दोनों एक दिन जरुर बुलेट ट्रेन से मुंबई से अहमदाबाद जाएंगे.
  • पीएम मोदी ने कहा कि हमने सभी क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया है. बुलेट ट्रेन से भारत के उद्योगों को भी फायदा मिलेगा.
  • मोदी ने कहा कि मुंबई से अहमदाबाद की दूरी अब घट गई है. दोनों शहरों के बीच बुलेट ट्रेन का किराया हवाई किराए से भी आसान होगा. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को इसका लाभ मिलना चाहिए.
  • पीएम मोदी ने कहा कि अब वक्त धीरे-धीरे आगे बढ़ने का नहीं है. अब दुनिया तेजी से बदल रही है. उन्होंने कहा कि तेज गति और तेज तकनीक से देश तेजी से आगे बढ़ेगा.
  • मोदी ने कहा कि अब रफ्तार के साथ रोजगार भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन से सुविधा भी होगी और ये सुरक्षित भी है.
  • पीएम मोदी ने कहा कि आज जापान ने दिखा दिया है वह भारत का कितना अच्छा दोस्त है. पीएम मोदी ने कहा कि शिंजो आबे की वजह से ही आज बुलेट ट्रेन का शिलान्यास संभव हुआ है.
  • पीएम मोदी न कहा कि ये न्यू इंडिया है इसकी उड़ान और इच्छाशक्ति असीमीत है. मैं देश की सवा सौ करोड़ जनता को कहना चाहता हूं कि हम सपने को सच करने की ओर बढ़ रहे हैं.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुजराती में आबे का अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि कोई भी देश आधे-अधूरे संकल्पों और बंधे हुए आदर्शों के साथ आगे नहीं बढ़ सकता.
इसे भी पढ़िए :  होटलों मे परोसा जाएगा उतना ही खाना जितना मोदी सरकार तय करेगी !

. शिंजो ने कहा कि अगर जापान का ‘JA’ और इंडिया का ‘I’ मिला दिया जाए तो जय हो जाएगा.

. शिंजो आबे ने डोकलाम विवाद पर बिना चीन का नाम लिए निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ताकत से सीमा में बदलाव का हम विरोध करते हैं.

  • शिंजो ने कहा कि यह विश्व की सबसे सुरक्षित रेल यात्रा है. जापान में आजतक कोई जानलेवा हादसा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि हम भारत में भी बुलेट ट्रेन यात्रा को सुरक्षित करेंगे.
  • आबे ने आगे कहा, ”पीएम मोदी ग्लोबल और दूरदर्शी नेता हैं. उन्होंने कहा कि शक्तिशानी भारत जापान के हित में है और शक्तिशानी जापान भारत के हित में है.
  • शिंजो आबे ने कहा कि 1964 में जापान में पहली बुलेट ट्रेन आई. उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस सपने को साकार करने की प्रतिज्ञा ली है. जापान और भारत के इंजीनियर मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. जापान से 100 इंजीनियर भारत आए हैं.
  • बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने के बाद जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा कि बुलेट का शिलान्यास करने के बाद मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत और जापान के रिश्ते और मजबूत हुए हैं.
इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी को आम जनता ने व्यापक समर्थन दिया है: अमित शाह

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए गुजरात के अहमदाबाद को चुना जाना उनके लिए गर्व की बात है.

इसे भी पढ़िए :  बुलेट ट्रेन पर चलेंगे मोदी के ‘सूटेड बूटेड’ दोस्त: राहुल गांधी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह नए भारत की शुरुआत है. उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी और शिंजो आबे का शुक्रिया अदा किया.

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ये रेलवे प्रोजेक्ट भारत के विकास में बड़ा योगदान देगा. उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट पीएम मोदी के न्यू इंडिया के सपने को भी पूरा करेगा.

साबरमती रेलवे स्टेशन के करीब एथलेटिक्स स्टेडियम में मंच पर पहुंचे पीएम मोदी और शिंजो आबे.

अहमदाबाद में पीएम मोदी और शिंजो आबे ने बुलेट ट्रेन का मोडल देखा. इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, गुजरात और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे.

  • आज का शिलान्यास कार्यक्रम महज रस्म अदायगी भर नहीं होगा बल्कि आज से विधिवत निर्माण का काम भी शुरू हो जाएगा.
  • बुलेट ट्रेन की रफ्तार 320 किमी प्रति घंटा होगी. 508 किलोमीटर के इस सफर को तय करने में बुलेट ट्रेन को करीब 3 घंटे का वक्त लगेगा.
  • पांच साल में करीब 1 लाख 10 हजार करोड़ रूपए बुलेट ट्रेन को बनाने में खर्च होंगे.

 

 

Click here to read more>>
Source: AAJ TAK