कैप्टन अमरिंदर ने की पीएम मोदी से ऐसी मांग, सुनकर उड़ जाएगें होश

0
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक ऐसी मांग कर की जिसे जो भी सुना वो दंग रहा गया। बता दे कि पंजाब कांग्रेस प्रधान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि भारतीय सेना का मनोबल बनाए रखने को पीएम नरेंद्र मोदी को फौरन रक्षामंत्री मनोहर परिकर को बर्खास्त कर देना चाहिए। उन्होंने सेना का दर्जा घटाने पर हैरानी जताई है।
manohar
कैप्टन ने कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण विभाग को संभालने की इजाजत किसी नाकाबिल को नहीं दी जा सकती। उन्होंने सिविल प्रशासन में सैनिकों को दर्जा घटाने संबंधी रक्षामंत्री के आदेश की निंदा की। कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रक्षामंत्री ने पत्र जारी कर सभी पदों में सेना का दर्जा घटा दिया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि परिकर अफसरशाही के हितों को पूरा करने के लिए भारतीय सेना का मनोबल गिरा रहे हैं। एक कर्नल जो अभी एक डायरेक्टर के बराबर होता था, अब ज्वाइंट डायरेक्टर के बराबर होगा। डायरेक्टर को ब्रिगेडियर के बराबर कर दिया गया है।
m-o-d-i
उन्होंने कहा कि पीएम को निजी तौर पर मामले में दखल देते हुए इस फैसले को वापस लेना चाहिए, क्योंकि सेना का मनोबल गिरने से दुश्मनों के खिलाफ देश की ताकत पर बुरा असर पड़ेगा। कहा कि परिकर लगातार सेना को अपमानित करने की कोशिश कर रहे हैं। इसकी कीमत देश को चुकानी पड़ सकती है। परिकर खुद को सबसे बुरा रक्षामंत्री साबित कर रहे हैं। कैप्टन ने कहा कि बतौर एक पूर्व सैनिक वह जानते हैं कि एक सैनिक क्या चाहता है। एक उचित दर्जा उसकी उम्मीदों में से एक है। सैनिकों को अधिकारों से वंचित करना उनके मनोबल में गिरावट ला सकता है।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- पीएम ने 65 देशों की यात्रा की, संसद को आजतक कुछ नहीं बताया