CBSE ने नियमो में बदलाव करते हुऐ कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों की फीस बढ़ा दी है। इसमें कक्षा 9 एवं 11वीं में होने वाले छात्र-छात्राओं की रजिस्ट्रेशन फीस के अलावा एग्जाम फीस में भी बढ़ोतरी की गई है। बोर्ड एग्जाम की प्रति विषय फीस 120 से बढ़ाकर 150 रुपए कर दी गई है। इस वजह से बोर्ड परीक्षार्थियों की फीस में डेढ़ सौ से दो सौ रुपये का इजाफा हुआ है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने स्कूलों की फीस की विभिन्न मदों में इस सत्र से बढ़ोतरी करने का आदेश जारी किया है। शीघ्र ही बच्चों के बैंक खाते में आरटीजीएस से स्कॉलरशिप की राशि जमा होगी।
बोर्ड के नए आदेश के तहत अब कक्षा नौ एवं 11वीं के विद्यार्थियों से रजिस्ट्रेशन फीस 100 रुपए के स्थान पर 150 रुपए ली जाएगी। दसवीं की बोर्ड बेस्ड एग्जाम फीस 120 रुपए के स्थान पर विद्यार्थियों को 150 रुपए प्रति विषय के हिसाब से जमा करनी होगी। यानी कि दसवीं के विद्यार्थियों को प्रति विषय 150 के हिसाब से 750 रुपए एग्जाम फीस जमा करनी होगी। इस बार से स्कूल बेस्ड एग्जाम फीस भी 100 रुपए प्रति विषय के हिसाब से प्रत्येक छात्र को पांच सौ रुपये जमा करनी होगी।
इसी तरह 11वीं में रजिस्ट्रेशन की फीस 100 रुपए के स्थान पर 150 रुपए विद्यार्थियों को देनी होगी। कक्षा 12वीं की बोर्ड एग्जाम फीस प्रति विषय 120 रुपए के स्थान पर 150 रुपए प्रति विषय के हिसाब से जमा करनी है। जबकि 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा की फीस दोगुनी अदा करनी होगी।