CBSE ने इस प्रकार फीस बढोत्तरी की है।
बोर्ड इन मदों पर बढ़ा दी फीस बोर्ड ने प्रयोगात्मक परीक्षा फीस 40 रुपए से बढ़ाकर 80 रुपए कर दी है। इस तरह 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थी जो कि साइंस के हैं उन्हें करीब 1050 रुपए एग्जाम फीस जमा करनी होगी। जबकि बिना प्रयोगात्मक परीक्षा वाले विद्यार्थी की एग्जाम फीस कम होगी।
बोर्ड मुख्यालय से फीस बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन पहली सितंबर को होने के बाद सीबीएसई के देहरादून रीजन के संयुक्त सचिव एवं क्षेत्रीय अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव की ओर से बोर्ड से संबद्ध सभी पब्लिक स्कूलों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
बोर्ड ने पब्लिक स्कूलों के 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों की रजिस्ट्रेशन की तिथि 20 अक्तूबर निर्धारित की है, लेकिन अभी बोर्ड एग्जाम फार्म भरने की कोई तिथि घोषित नहीं हुई है। बोर्ड एग्जाम फार्म भी अक्तूबर तक भरे जाने हैं। स्कूलों को बोर्ड एग्जाम फीस के साथ 10 हजार रुपए स्पोर्ट्स फीस भी बोर्ड को देनी होगी।
CBSE बोर्ड की ओर से बढ़ी अन्य फीसें। माइग्रेशन फीस 100 से बढ़ाकर 250 रुपए की, डुप्लीकेट डाक्यूमेंट निकालने पर 250 रुपए फीस देनी होगी। एक से पांच वर्ष के 500 रुपए, पांच से 10 वर्ष तक 1000 रुपए, दस से 20 वर्ष की अवधि के लिए फीस 2000 रुपए जमा करने होंगे। बोर्ड बेस्ड से स्कूल बेस्ड एग्जाम में चेंज कराने की फीस 1000 देनी होगी।
वीडियो में देखिए पहले भी फीस बढ़ोतरी को लेकर होता रहता है बवाल –































































