5 स्टार होटल में मोदी सरकार का दफ़्तर,78 करोड़ किराया

0
5 स्टार होटल

नई दिल्ली: मोदी सरकार का एक दफ़्तर 5 स्टार होटल से चल रहा है, जिसके भाड़े के तौर पर अभी तक करीब 78 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। पांच सितारा होटलों में रहना और महंगे शौक पूरे करने के बारे में तो आपने पहले भी सुना होगा, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं केंद्र सरकार के एक ऐसे डिपार्टमेंट के बारे में जिसका दफ्तर दिल्ली के 5 स्टार होटल में है वो भी पिछले 14 सालों से। अगर किराये की बात करें तो पिछले 14 सालों में दफ्तर के किराये के रूप में 78 करोड़ रूपय भरे जा चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  नीतीश कुमार बोले, सिर्फ नोटबंदी से कालाधन वापस नहीं आएगा

इसे भी पढ़िए- करोड़पति मोदी के पास कितनी दौलत है जानिए

कस्टम ऐंड सेट्रल एक्साइज का एक कार्यालय दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित 5 स्टार होटल, होटल सम्राट के चौथी वो पांचवी मंजिल पर चलता है। कार्यालय चलाने के लिए होटल का 14,0721 वर्ग फुट का क्षेत्र किराये पर लिया गया है। पिछले 14 सालों से चले आ रहे इस दफ्तर के लिए सरकार ने किराए को तौर पर 78 करोड़ रूपय भरे हैं।

इसे भी पढ़िए :  परेश रावल बोले, पत्थरबाजों की जगह अरुंधति रॉय को सेना की जीप पर बांध दिया जाएं

इसे भी पढ़िए-जिस्मफरोशी से रोज कमाती थी 10 लाख रुपये !

मध्य प्रदेश के नीचम जिले के रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने ये जानकारी आरटीआई के जरिए हासिल की है। दरअसल उन्होंने आरटीआई के जरिए सीबीईसी से ये जानकारी मांगी थी कि क्या आपका कोई दफ़्तर होटलों में चलता है? जिसके जवाब में बताया गया कि उनका एक दफ्तर पिछले 14 सालों से दिल्ली के सम्राट होटल में चल रहा है।

इसे भी पढ़िए :  GOOD MORNING COBRAPOST में आज देखिये नोटों पर हुए सर्जिकल स्ट्राइक की पूरी रिपोर्ट