आपके जेब से जुड़ी खबर: कैश ट्रांजैक्शन ही नहीं अब बैलेंस चेक करने के भी कटेंग पैसे

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

बैंक आपके नॉन-फाइनेनशियल ट्रांजैक्शन, जैसे पिन चेंज, सूचना अपडेट, बैलेंस चेक इत्यादि पर प्रति ट्रांजैक्शन 8.50 रुपये चार्ज करेगी। इस चार्ज पर भी आपको टैक्स और सेस अदा करना होगा।

इसे भी पढ़िए :  मोदी के कैबिनेट में 9 नए चेहरे आज होंगे शामिल, शपथ से पहले नाश्ते की टेबल पर नए मंत्रियों से मिलेंगे पीएम

– बैंक द्वारा फ्री ट्रांजैक्शन जरूरी नहीं है सिर्फ कैश ट्रांजैक्शन हो। वह आपके नॉन फाइनेनशियल ट्रांजैक्शन को भी सामान्य ट्रांजैक्शन मानगे और फ्री ट्रांजैक्शन पूरे होने के बाद आपके ऊपर चार्ज लगाना शुरू कर देगी।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर बवाल: अंतिम संस्कार के पैसों के लिए शव के साथ किया बैंक में प्रदर्शन

– वहीं एचडीएफसी बैंक के कार्ड से आप यदि किसी इंटरनैशनल ATM से ट्रांजैक्शन करते हैं तो प्रति बैलेंस चेक के लिए आपसे 25 रुपये और कैश विड्रॉवल के लिए 125 रुपये अदा करने होंगे। इन दोनों चार्ज पर आपको टैक्स और सेस भी देना होगा।

इसे भी पढ़िए :  अब 3 लाख रुपये तक ही कैश से कर पाएेंगे लेनदेन, ज्यादा के लिए करना होगा यह काम
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse