जानें कैसे पीएम मोदी के कैंपेन के नाम पर आम आदमी को चूना लगा रहे HDFC, ICICI जैसे बैंक ?

0
लेन-देन
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

एक मार्च से एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक ने होम ब्रांच में बचत और वेतन खातों से महीने में चार बार से ज्यादा या नकद लेन-देन पर न्यूनतम 150 रुपये या प्रति एक हजार पांच रुपये का शुल्क लगा दिया है। होम ब्रांच से इतर अपने ही बैंक की अन्य शाखाओं से नकद लेन-देन की शर्त और कड़ी है। मसलन आईसीआईसीआई बैंक अन्य ब्रांच से एक बार के बाद हर नकद लेन-देन पर ग्राहकों से शुल्क लेगा। बैंकों का ये फैसला इसलिए भी स्तब्ध कर देने वाला है क्योंकि ये तीनों बैंक मुनाफे में हैं।

इसे भी पढ़िए :  नोएडाः एक्सिस बैंक की शाखा में छापा, मिले बीस फर्जी खाते, जमा हुई थी 60 करोड़ से ज्यादा की रकम

अगर आपका बैंंकिंग सिस्टम से एक दशक से पुराना नाता है तो शायद आपको याद हो कि पिछले दो दशकों में ज्यादातर बैंकों ने केंद्रीयकृत कम्प्यूटर प्रणाली अपनाने की शुरुआत की थी। आज शायद ही ऐसा कोई बड़ा बैंक बचा हो जिसका कम्प्यूटरीकरण न हो चुका हो।  इसे कोर बैंकिंग सिस्टम (सीबीएस)  कहा गया। कहा गया कि चूंकि कम्प्यूटर और इंटरनेट के माध्यम से बैंक की सभी शाखाओं (ब्रांच) एक आंकड़े एक जगह उपलब्ध होंगे। और आप बैंक की किसी भी शाखा से लेन-देन कर सकेंगे। ऐसा होने भी लगा। आज 2017 में आपको अपने बैंक खाते में नकद लेन-देन करने के लिए अपनी होम ब्रांच (जहां मूलतः खाता खुलवाया गया था) में जाना जरूरी नहीं रह गया। आर्थिक उदारीकरण के बाद तेजी से बदलते देश की ये जरूरत भी थी।

इसे भी पढ़िए :  10 जुलाई को प्राइम डे के अवसर पर Being Human ई-साइकिल लॉन्च करेगा एमेज़ोन
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse