सरकार 200 रुपये का नया नोट मार्केट में लेकर आ रही है। आरबीआई रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया सितंबर महीने में 200 रुपये का नोट जारी कर देगा। देश में ऐसा पहली बार होगा, जब 200 रुपये के नोट का लोग इस्तेमाल कर पाएंगे। आरबीआई 200 रुपये के नए नोट को बैंकों और एटीएम मशीनों के जरिए देश भर में उपलब्ध कराएगा।
बता दें कि, आरबीआई जाली नोटों के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए नए नोटों को मार्केट में लेकर आ रही है। आरबीआई ने कालाबाजारी से बचने के लिए 50 करोड़ नोट छापे गए हैं, ताकि इनकी पूरे देश में कमी ना हो। उम्मीद है कि नए नोट को लोग हाथों-हाथ ले लेंगे और जमाखोरी पर लगाम कसी जाएगी।