टी एस ठाकुर: एक ऐसा जज जिसने अपने पिता से लेकर पीएम तक को नहीं बख्शा

0
5 of 6
Use your ← → (arrow) keys to browse

जस्टिस ठाकुर जम्मू-कश्मीर के रामबन ज़िले की उखेड़ा तहसील के रहने वाले हैं और उनका परिवार हमेशा से ही जाना माना रहा।

उनके पिता देवीदास ठाकुर शेख अब्दुल्ला के सहयोगी भी रह चुके थे और 1975 में वो शेख अब्दुल्लाह के मंत्रिमंडल में वित्त मंत्री भी रह चुके थे।

इसे भी पढ़िए :  भारत की 50% जनता ने पाक नीति को किया खारिज, सैन्य कार्रवाई का किया समर्थन

डोडा ज़िले में उनके परिवार को क़रीब से देखने वाले पुराने लोगों के अनुसार चूँकि राजनीति में आने से पहले देवीदास ठाकुर जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय में जज थे, राजनीति में उनकी जो इज़्ज़त थी वो शायद ही उस दौर में उनके समकक्ष किसी राज नेता की रही हो। यही सम्मान उनके परिवार के बाक़ी के सदस्यों को भी मिला। खास तौर पर उनके पुत्र तीरथ सिंह ठाकुर को।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली :  फ़िर हुआ चलती कार में रेप
5 of 6
Use your ← → (arrow) keys to browse