सीमा विवाद : पहले हमला करने के लिए उकसा रहा है चीन, पढ़िए भारत ने क्या की है प्लानिंग

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

दूसरी संभावना पर गौर करें, तो अगर चीन ने सीमा पर यह हरकत भारत को संदेश देने के लिए की है तो इससे भारत के लिए कई चुनौतियां खड़ी हो सकती हैं। हो सकता है कि चीन की मंशा भूटान और भारत को अलग करने की हो। हालांकि भूटान भी अपने स्तर पर चीन की मनमानी का विरोध कर रहा है, पर संभवत: चीन ने यह सोचा हो कि भारत-चीन के बीच पिसने से बेहतर भूटान को यह लगेगा कि वह विवाद से अलग रहे और अपना रुख निष्पक्ष रखे, जो भारत के दूर हो और चीन के नजदीक। अगर ऐसा होता है तो चीन, भूटान को अपने पाले में लाने के लिए उसे रियायतों की पेशकश कर सकता है, इस शर्त पर कि वह भारत के साथ अपने पारंपरिक सुरक्षा और राजनीतिक संबंध तोड़ लेगा। ऐसी सूरत में भारत के लिए काफी नाजुक कूटनीतिक समस्या खड़ी हो सकती है।
(खबर नवभारत टाइम्स से साभार. मूल खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए)

इसे भी पढ़िए :  यूएस फार्मा लॉबी के दबाव में मोदी ने दिया 100 फीसदी एफडीआई की मंजूरी- आनंद शर्मा
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse