महाराष्ट्र में इस चायवाले से कर्ज लेती है कांग्रेस, पढ़िये कितना है बकाया

0
कांग्रेस
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नोटबंदी का असर अब पार्टियों पर भी पड़ने लगा है। लंबे समय से महाराष्ट्र सरकार से बाहर चल रही कांग्रेस पार्टी अब अपनी चाय के पैसे भी नहीं चुका पा रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि कांग्रेस पार्टी पर एक चायवाले के ऊपर 2 लाख रूपए का उधर हो गया है इतना ही नहीं चाय वाले ने पार्टी को और उधर देने से माना कर दिया है।

 

दरअसल, आजाद मैदान स्थित मुंबई रीजनल कांग्रेस कमिटी यानी MRCC के हेडक्वॉर्टर के पीछे इंदर जोशी नाम का एक चायवाला अपनी दुकान चलाता है। पार्टी अधिकारी और कार्यकर्ताओं के बीच इंदर की चाय को काफी पसंद किया जाता है। इंदर का दावा है कि कांग्रेस पार्टी के पास उसकी चाय के 2 लाख रुपये उधार हैं। इंदर कहता है, ‘मेरा परिवार यहां दशकों से चाय की दुकान चला रहा है। कांग्रेस पार्टी ने हमें लंबे समय से चाय के पैसे नहीं दिए हैं। इस वजह से अब हमने भी उन्हें उधारी चाय देना बंद कर दिया है। हालांकि मुझे पता है कि आखिरकार वे हमें पैसे दे देंगे।’

इसे भी पढ़िए :  J&K: सेना ने सीमा पर के 1000 गांव वालों को बचाया

 

 

MRCC अध्यक्ष संजय निरुपम ने भी इस बात को स्वीकार किया कि उनकी पार्टी के पास चायवाले के बकाया पैसे हैं। निरुपम कहते हैं, “बकाया पैसे का मामला कुछ हफ्ते पहले मेरे संज्ञान में लाया गया था। पार्टी के एक अधिकारी की लापरवाही की वजह से ये पैसे बकाया हो गए। हमें उस चायवाले को 4 लाख रुपये देने थे, हमने उसे आधे पैसे यानी 2 लाख रुपये दे दिए हैं। वह बहुत अच्छी चाय बनाता है और उसे पैसे मिलने ही चाहिए। करीब 4 महीने तक उसे पैसे नहीं दिए गए थे लेकिन हम बहुत जल्द पूरे पैसे उसे दे देंगे।”

इसे भी पढ़िए :  पार्टी के बहाने घर बुलाकर जेएनयू छात्रा से गैंगरेप, दो अफगान नागरिक गिरफ्तार

 

 

निरुपम आगे कहते हैं, “MRCC ऑफिस में टी वेंडिंग मशीन लगी हुई है लेकिन ज्यादातर पार्टी सदस्यों को टी मशीन की चाय पसंद नहीं आती। मैं खुद भी उस चायवाले का बहुत बड़ा फैन हूं और अक्सर उसकी चाय पीता हूं। लेकिन मुझे लगता है कि लोग बहुत ज्यादा चाय पीने लगे हैं।”

इसे भी पढ़िए :  जानिए क्यों चाह कर भी इजरायल नहीं जा रहे पीएम मोदी?

 

 

नाम न बताने की शर्त पर कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने कहा, “इस वक्त नकद की समस्या है। हमारी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाया था जो कभी चाय बेचते थे और आज देखिए हमारे पास चाय वाले का बिल चुकाने के लिए पैसे नहीं हैं।”

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse